मायके आये विवाहिता गर्भवती से मारपीट में दो महिला घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जजौली गांव में सोमवार की देर रात अपने मायके यानी पिता के घर आयी विवाहिता गर्भवती से ससुराल में हुए विवाद को लेकर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मामला है कि जजौली गांव निवासी स्व गुदर साह के पुत्र ढेला साह की बीस वर्षीय पुत्री की शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां उससे बराबर मारपीट की जाती है जिसमें स्थानीय स्तर पर पंचायती समेत बैकुंठपुर थाना पुलिस मे शिकायत भी दर्ज करायी गयी है। जिससे वह अपने पिता के घर पर आयी थी और वह गर्भवती हालत में अपने पिता के दरवाजे पर बैठी थी कि तभी उसके ससुराल से उसकी सास देवर के पड़ोसी के दरवाजे पर पहुंचे और बातचीत होने लगा। जिसमें बात ही बात में मामला उग्र होने पर देवर द्वारा मारपीट किया जाने लगा। जिसमें दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से एक एक महिला घायल हो गई। जमकर मारपीट में दोनों महिला के सर पर गहरा जख्म हो गया। जिससे वो घायल हो गयी। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से मशरक पीएचसी में भर्ती कराया। जहां दोनों महिला की पहचान गोपालगंज जिले बैकुंठपुर गांव निवासी पंकज कुमार साह की बीस वर्षीय पत्नी पुतुल देवी और सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी बटोही साह की चालीस वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई। वहीं इलाज के दौरान मशरक थाना पुलिस ने पीएचसी पहुंच मामले के बारे में जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा