नई दिल्ली, (एजेंसी)। छोटी बचत से निवेश की शुरूआत के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) सबसे अच्छा विकल्प है। मौजूदा समय में ब्याज दरें घटने के बावजूद स्मॉल फाइनेंस बैंक आरडी पर आठ फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। आप भी छोटी राशि से शुरूआत करना चाहते हैं तो इनमें निवेश कर ऊंचे ब्याज का लाभ उठा सकते हैं।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक दो से तीन साल यानी 24 से 36 महीने के आरडी पर आठ फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। यह मौजूदा समय में आरडी पर मिलने वाला सबसे ऊंचा ब्याज है। वहीं 12 माह से अधिक और 24 माह से कम की अवधि वाली आरडी पर वह 7.25 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है।
आरडी पर ब्याज की पेशकश बैंक और अवधि के हिसाब से अलग-अलग है। नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल की आरडी पर 7.50 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। वहीं जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन से पांच साल की अवधि वाली आरडी पर सबसे अधिक ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.50 फीसदी से सात फीसदी ब्याज दे रहे हैं।
बैंक या स्मॉल फाइनेंस बैंक में आरडी खुलवाने के लिए उसमें आपका बचत खाता होना चाहिए। इसके बाद आप न्यूनतम 100 रुपये में आरडी खाता खुलवा सकते हैं। आरडी की अवधि न्यूनतम छह माह और अधिकतम 10 साल है। बैंकों की तरह ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक भी समय से पहले आरडी बंद कराने पर एक फीसदी तक पूर्व भुगतान शुक्ल लेते हैं।
आरडी की तरह एफडी पर भी स्मॉल फाइनेंस बैंक ऊंचे ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन से पांच साल की एफडी पर 7.51 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक इसी अवधि के लिए 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। जबकि अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.75 से 6.80 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली