दिहाड़ी मजदूरों में हुई मारपीट, जमकर चले फावरे व कुदाल, दो जख्मी
राणा परमार अखिलेश की रिपोर्ट
छपरा(सारण)। जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के लाइफ लाइन सड़क एन एच 19 छपरा-हाजीपुर एक्सप्रेस-वे निर्माण कम्पनी मधुकान इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड स्थित बेस कैंप में उस वक्त अफरा मच गई, जब बुधवार की सुबह सड़क निर्माण में प्रयुक्त होने वाले मेटल को ट्रक से उतारने की जल्दबाजी में दो मजदूरों का गुट आपस में भिड़ गए। वही इस घटना के कारण कम्पनी के बेस कैंप में लगभग 1 घण्टे तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। घटना की सूचना मिलते ही दिघवारा थाना की पुलिस ने गिट्टी अनलोडिंग कार्य को तत्काल बन्द करा दिया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के कारण देश में व्यपात लॉक डाउन के बीच सरकारी अनुमति मिलने पर विगत 20 तारीख से कम्पनी के द्वारा बन्द पड़ी निर्माण परियोजना को शुरू करवाया गया है। इसी परियोजना में निर्माणक के लिए ट्रकों पर निर्माण सामग्री लाया जा रहा हैं। जिसे अनलोडिंग करने के लिए मजदूर जुट रहे है। इस बाबत पूछने पर दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने जानकारी दी कि मजदूरों के पक्ष आपस में मारपीट किये थे। घायल मजदूरों का इलाज दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया हैं। अन्य सूत्रों के मुताबिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे दिहाड़ी मजदूरों लिए यह पहला अवसर था, जब उन्हें अनलोडिंग का काम मिला था और नकदी दिहाड़ी मिलने की आशा थी। लिहाजा, मजदूरों में दो दल बन गया और हम ! हम!! में दम दिखाने की नौबत आ गई। बात-बात में बातें बिगड़ी और जमकर फावडे और कुदाल एक दूसरे पर प्रहार व बचाव होने लगे। आस पास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने स्थित पर काबू पायी दोनों घायलों को सीएचसी दिघवारा में इलाज चल रहा है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा