ध्रव कुमार गुप्ता। राष्ट्रनायक न्यूज।
गोरौल (वैशाली)। गोरौल प्रखंड के रूसुलपुर कोरीगाँव, टोला डिह के वार्ड नंबर 03 के 76 वर्षीय निवासीय लक्ष्मण साह जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी आज भी पेंशन के लाभ के लिए प्रखण्ड कार्यालय के आरटीपीएस काउण्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर जाते जाते लगभग उनका कितना जोड़ी चप्पल टूट गया पर उस वृद्ध का आज तक पेंशन का लाभ नहीं मिल सका। जानकारी के अनुसार श्री साह का कहना है कि मैं विगत कुछ सालों से ही पेंशन का फर्म भर कर लगभग दस बार प्रखण्ड कार्यालय के आरटीपीएस काउण्टर पर जमा किया पर शायद भ्रष्ट्राचार के कारण या नजराना नहीं देने के कारण आज तक मेरा पेंशन का फर्म स्वीकृत नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि मैं पेंशन का लाभार्थी बनने के लिए अपने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से से सम्पर्क कर चुका हूं पर वहां से भी मुझे अश्वासन के सिवाय कुछ प्राप्त नहीं हो पाता है। इस कारण मैं सरकार के प्रशासनीय स्तर के कार्य प्रणाली से काफी असंतुष्ट हूं।
More Stories
चिंगारी से लगी आग, दमकल ने आग पाया काबू, हजारो की संपति जलकर राख
दलित छात्र इंदर मेघवाल के हत्या के विरोध में मानव शृंखला
चेहरा कलां के करहटिया बुजुर्ग पंचाय में समुदिक भवन का रखा गया आधारशीला