नई दिल्ली, (एजेंसी)। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने टी20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया है। एमसीए ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ”देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ ने अपने टी20 लीग को आगामी नोटिस तक स्थगित करने का फैसला किया है”।
टी20 मुंबई लीग संचालन परिषद के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सरकारी तंत्र का कार्यभार कम करने के लिये यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए (एमसीए) अध्यक्ष विजय पाटिल और चेयरमैन होने के नाते मैंने अगले नोटिस तक टी20 मुंबई लीग का आयोजन नहीं करने का फैसला किया। सरकारी मशीनरी पर भार कम करने का यह हमारा तरीका है और हम यह सुनिश्चित भी करना चाहते हैं हर कोई सुरक्षित रहे।
एमसीए ने टूनार्मेंट के तीसरे संस्करण को समाप्त करने के बारे में एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया है कि देश में मौजूदा कोविद -19 महामारी की स्थिति को देखते हुए और इसमें शामिल सभी हितधारकों की सुरक्षा और रुचि को ध्यान में रखते हुए, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने टी 20 मुंबई लीग के तीसरे संस्करण को स्थगित करने का फैसला किया है। इसमें नारवेकर और पाटिल के हस्ताक्षर हैं।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज