नई दिल्ली, (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच खेला गया। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की पारी खेली। इस दौरार वॉर्नर ने 55 गेंदों का सामना किया, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। वॉर्नर की बल्लेबाजी को लेकर एक और बात के लिए उनकी खूब चर्चा हो रही है और वजह है इस मैच में उनके खास जूते। वॉर्नर के जूते पर उनकी तीनों बेटियों और पत्नी का नाम लिखा हुआ है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वॉर्नर की तीनों बेटियों के नाम हैं इवी, इंडी और इसिया और उनकी पत्नी का नाम है कैंडिस वॉर्नर। वॉर्नर अपनी फैमिली से काफी जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया पर कई बार बेटियों और पत्नी के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर चुके हैं। फैन्स को वॉर्नर के जूते काफी पसंद आए और इस पर उन्होंने कुछ ऐसे कमेंट्स किए। मैच की बात करें तो सीएसके के खिलाफ एसआरएच को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद वॉर्नर ने इस मैच में हार के लिए खुद की धीमी बल्लेबाजी को दोषी ठहराया। उन्होंने इस हार की पूरी तरह से जिम्मेदारी ली।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज