कराची, (एजेंसी)। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और बंगलादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 के बचे हुए हिस्से में खेलेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रसेल और शाकिब उन बड़े नामों में शामिल हैं, जिन्हें पीएसएल 2021 के बचे हिस्से के लिए रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया गया है।
पीसीबी के अनुसार सभी छह फ्रेंचाइजियों ने 1 जून से फिर से शुरू होने वाले टूनार्मेंट के लिए ऑनलाइन रिप्लेसमेंट के तौर पर विदेशी खिलाड़यिों को चुन लिया है। टी-20 क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी रसेल क्वेटा ग्लेडियेटर्स टीम में टॉम बैंटन की जगह लेंगे, जबकि शाकिब अल हसन राशिद खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाहौर कलंदर्स में शामिल होंगे। वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को कराची किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम की जगह टीम में शामिल किया है।
उस्मान ख्वाजा, जो बर्न्स, जेम्स फॉकनर, कैलम फग्यूर्सन ये चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी उन 19 खिलाड़यिों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है। पेशावर जल्मी, ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इनमें से एक-एक खिलाड़ियों को चुन लिया है और बाद में इनका नाम पेश किया जाएगा।गौरतलब है कि मार्च की शुरूआत में 14 मैच होने के बाद कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते टूनार्मेंट को स्थगित कर दिया गया था। टूनार्मेंट के बचे 20 मैच अब 1 जून से फिर से खेले जाएंगे। सभी मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में होंगे।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन
राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 (बालक/बालिका) प्रतियोगिता का शुभारंभ कला-संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री ने किया