राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जिले के तरैया प्रखंड में तपती गर्मी की शुरुआत होते ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने चापाकलों की मरम्मति युद्ध स्तर पर जारी करके पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुगम बनाने के लिए कवायद शुरू कर दिया है एवं गांव गांव में घूम कर खराब हो बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत करने के साथ-साथ नहीं मरम्मत होने वाले चापाकलों को उखाड़ कर दोबारा से लगाने का कार्य शुरू है।
इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के छपरा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनोज मनोहर एवं सहायक अभियंता रजनीश ठाकुर ने बताया गर्मियों के सीजन आते ही तापमान बढ़ने के साथ-साथ भूजलस्तर नीचे होने लगता है और इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा लगाए गए कम गहराई के चापाकल बिल्कुल ही सूख जाते हैं और ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा लगाए गए अधिक गहराई वाले चापाकल महत्वपूर्ण हो जाते हैं और इन्हीं के माध्यम से ही पेयजल की आपूर्ति होती है और इस बार भी गर्मी बढ़ने के साथ ही विभाग द्वारा सभी सरकारी चापाकलों को दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
वहीं इस संबंध में विभाग के तरैया प्रशाखा के कनीय अभियंता विकास कुमार ने बताया कि हमारे प्रशाखा में तरैया इसुआपुर और अमनौर प्रखंड आते हैं और इन तीनों प्रखंडों को मिलाकर अभी तक लगभग 300 चापाकलों की मरम्मती हो चुकी है और शेष के लिए भी कार्य युद्ध स्तर पर जारी है एवं इसके साथ साथ विभाग द्वारा तरैया पचरौर सहित कई जगहों पर संचालित नल जल योजना को भी सुचारु करने पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है।
बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के प्रकोप के बावजूद भी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने के लिए कार्यरत संवेदक रोशन सिंह ने बताया की सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हमारे मरम्मति दल के प्रमुख चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में दक्ष कारीगरों की टीम लगातार क्षेत्र में सक्रिय है और वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार हमारी टीम तुरंत वहां पहुंचती है और चापाकल की स्थिति देखकर आवश्यकता अनुसार मरम्मत करते हुए पेयजल की व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन