राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखंड तुजारपुर पंचायत भीखमपुर गांव निवासी सह सिवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के रिटायर्ड शिक्षा पदाधिकारी मोनाका दास का निधन बीती रात हृदय गति रुकने से हो गया। शिक्षा पदाधिकारी के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जिससे दर्जनों शिक्षक सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षक समाज एक कुशल मार्गदर्शक और हितैषी खो दिया है। श्री दास आजीवन शिक्षा जगत से जुड़े रहे। शिक्षा के प्रसार में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वे आजीवन समाज के निचले तबके तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य करते रहें। वक्ताओं ने कहा कि रिटार्यड शिक्षा पदाधिकारी श्री दास के निधन से शिक्षक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर शिक्षकों ने एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। श्री दास अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गये हैं। उनका पुत्र डाॅ रजनीश कुमार खोदाईबाग इस्लामिया काॅलेज में प्रोफेसर है। शोक व्यक्त करने वालों में शिवनाथ राम, हरिभूषण राम, विजय राम, फलिन्द्र राम, सुरेश राम, रामलाल राम, श्रीभगवान राम, अधिवक्ता रामराज राम, बिन्दा राम, मनोज राम सहित दर्जनों लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा