संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सीपीएस ग्रुप के निदेशक व बनियापुर प्रखण्ड के नजीबा कल्याणपुर निवासी डॉ हरेंद्र सिंह की पुत्री एवं समाजसेवी सह पहलवान स्व: बाबू भरत सिंह की पौत्री श्वेता सिंह ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर प्रखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया है। श्वेता की सफलता से परिवार सहित आस-पड़ोस के लोगों में हर्ष का माहौल कायम है।डॉ श्वेता ने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र में ऊंची मुकाम हासिल कर जरूरतमंद लोगों की सेवा करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।इधर पुत्री की सफलता से उत्साहित डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि श्वेता बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थी।जिसकी +2 तक की पढ़ाई छपरा स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल से पूरी हुई।वही +2 की पढ़ाई करने के बाद श्वेता ने मेडिकल के क्षेत्र मे अपना कैरियर चुना।जिसके बाद बैंगलुरु से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है।सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने बताया कि श्वेता न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अलग-अलग विषयो पर आयोजित होने वाली डिबेट में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी।वही घर मे कोई कार्यक्रम हो अथवा स्कूल में बावजूद इसके पढ़ाई के लिये पर्याप्त समय निकालकर स्व अध्ययन में लगी रहती थी।साथ ही सभी शिक्षकों,अभिभावकों को भी भरपूर सम्मान देती थी।जिसकी चर्चा शिक्षकों द्वारा आज भी की जाती है।संयुक्त परिवार में रहने के बाद भी मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल करने पर प्रखण्डवासियो ने श्वेता को बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा