संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चिन्हित गांवों में बांस-बल्ला बांधकर लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। अंचलाधिकारी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक है।वहाँ कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। जहाँ पुलिसबल और दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। कंटेन्मेंट जोन में धनगड़हा, शेखपुरा, पंचमहल्ला, मेढुका, हरपुर, इब्राहिमपुर, भुमिहार सहित आधा दर्जन से अधिक गांव शामिल है। साथ ही लोगों को हर समय मॉस्क लगाने के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने के लिये ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा