संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण ने बनियापुर प्रखण्ड के दो शिक्षकों के हँसते-खेलते परिवार को पलभर में उजाड़ दिया। दोनों शिक्षकों के असमय निधन से पूरा शिक्षक परिवार मर्माहत है। साथ ही शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त है। कल तक जो शिक्षक साथ बैठकर पढ़ाते थे। आज वही शिक्षक काल के गाल में समा गए। जिसको लेकर पूरा शिक्षक परिवार स्तब्ध है।मिली जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय कोल्लूआ के प्रधानाध्यापक संजय सिंह की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की गई है। जिनका इलाज एक सप्ताह से गोरखपुर स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था। जहाँ स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। वही प्राथमिक विद्यालय छतवा खुर्द में कार्यरत 45 वर्षीय शिक्षक ध्रुवनाथ मांझी की भी मौत होने की बात बताई जा रही है। हालांकि शिक्षक नेता इंद्रजीत महतों ने बताया कि धुव्रनाथ मांझी की कोरोना जांच अभी नही हुई थी।मगर उनके द्वारा सांस लेने में दिक्कत होने की बात बताई जा रही थी। शिक्षकों की मौत पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड सचिव राकेश कुमार द्विवेदी, आर.पी यादव, सच्चिदानंद सिंह बीआरपी सतेंद्र मिश्रा परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के शिक्षक नेता बिनोद राय, इंद्रजीत महतों आदि शिक्षकों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुःख की घड़ी में परिजनों को धैर्य और साहस प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा