राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जीरादेई से दो बार विधायक, सिवान से चार बार सांसद एवं राजद के संस्थापक सदस्य रहे डॉ. मो. शहाबुद्दीन के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के हवाले से जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय व राजद अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन से राजद को अपूर्णीय क्षति हुई है।
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परसा विधायक छोटेलाल राय, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, विधान पार्षद सह बिस्कोमान के चेयरमैन डॉ सुनील सिंह एवं गरखा विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि राजद की मजबूती में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसे राजद कभी भुला नहीं पायेगा।
राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन साहब ने अपने संसदीय काल में सिवान के लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ एवं रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए। जिसे जनता हमेशा याद रखेगी। राजद प्रवक्ता ने बताया कि शोक संवेदना प्रकट करने वालों में पूर्व विधान पार्षद रघुवंश प्रसाद यादव, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, प्रदेश सचिव जिलानी मोबिन, पूर्व प्राचार्य शंकर यादव, सहकारिता नेता राधेकृष्ण प्रसाद, मोइनुद्दीन अहमद बबन, डॉ प्रीतम यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मशकूर खान, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सारण स्थानीय निकाय एमएलससी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, सागर नौशेरवाँ, श्याम जी प्रसाद, प्रदेश महिला राजद की महासचिव चंद्रावती यादव, जिला महिला राजद की प्रधान महासचिव सुचित्रा कुमारी, अब्दुल क्यूम अंसारी, प्रतिमा कुशवाहा, लक्ष्मण राम, रवि प्रकाश, हरेराम यादव, अभिमन्यु कुमार, अधिवक्ता युवा राजद नेता गुड्डू यादव, तुफैल खान, राजेश यादव आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा