राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। जिलाधिकारी के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत रविवार व सोमवार को जरूरी सेवाओं की सूचि में शामिल दुकानों को छोड़कर शेष सभी तरह की दुकानों को बंद रखने का निर्देश पूर्व में दिया गया था। जिसके लिए बीडीओ, सीओ, नपं ईओ व पुलिस द्वारा लगातार माइकिंग करके प्रचार-प्रसार करके जागरूकता फैलाते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की गई थी। बावजूद इसके रविवार को परसागढ़ बाजार में जारी गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ कुंदन, अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा व थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए पाए जाने पर बंदी के दिन खुले हुए कपड़ा, रेडीमेड व ज्वेलर्स की आठ दुकानों को सील किया गया।
सील की गई इन आठ दुकानों में सोनी ड्रेसेज के प्रो. राजकिशोर प्रसाद, गिरधारी हैंडलूम के प्रो.किशोरी प्रसाद रस्तोगी, पायल ड्रेसेज के प्रो. विश्वनाथ रस्तोगी, नंदिनी वस्त्रालय के प्रो. भृगुनाथ रस्तोगी, अनुषा श्रृंगार स्टोर के प्रो. संजय प्रसाद, रोहन रेडीमेड के प्रो. हरेराम सोनी, मुरारी वस्त्रालय के प्रो. पंकज प्रसाद रस्तोगी व नितेश ज्वेलर्स के प्रो. किशोर जी के विरुद्ध दुकान बंदी के दिन खोलने के आरोप में सील करने की कार्रवाई की गई। इस अवसर पर बीडीओ डॉ. कुन्दन ने सभी दुकानदारों को यह निर्देश दिया कि रविवार व सोमवार को कोरोना संक्रमण रोकने हेतु गाइडलाइन के अनुपालन में अपनी दुकानें बंद रखें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा