राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से हर तरफ़ स्थिति भयावह जैसी दिख रही थी। हर गांव में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी। रेफरल अस्पताल तरैया में रविवार को कोविड-19 जांच के दौरान विभिन्न गांव के 63 व्यक्तियों ने कोविड जांच कराया जिस दौरान 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उक्त जानकारी देते हुए स्वस्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि रविवार को कोविड-19 जांच के दौरान हरखपुरा गांव के दो, तरैया में तीन, भागवतपुर गांव में एक, छपिया में एक, पिपरा में एक, चांदपुरा गांव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रिमत हैं। वही शनिवार को 76 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया था। जिसमें 14 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें पचभिण्डा गांव में तीन, इसुआपुर में एक, पानापुर के पकड़ी गांव में दो, गलीमापुर में एक, शाहनेवाजपुर में एक, चंचलिया में एक, पचरौड़ में एक, पोखरेड़ा में एक, नारायणपुर में एक, मुरलीपुर में एक, तथा भलुआ भिखारी गांव में एक व्यक्ति कोरोना संक्रिमत हैं। संक्रिमत सभी व्यक्तियों को आवश्यक दवाओं के साथ 14 दिनों तक होम क्वोरेन्टाइन रहने को कहा गया है। किसी प्रकार की स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर अस्पताल प्रशासन को सूचित करने एवं चिकित्सकों के देख रेख में रहने का निर्देश दिया गया हैं। इस प्रकार क्षेत्र में अब तक कुल संक्रिमतों की संख्या 185 के करीब पहुच गई हैं। वहीं क्षेत्र के 64 व्यक्ति कोरोना को मात दकेर स्वस्थ्य हो चुके हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा