नई दिल्ली, (एजेंसी)। नंदीग्राम में भयानक युद्ध के बाद अंतिम दौर में चली गई मतगणना में टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से 1,200 वोटों से जीत दर्ज की। यह भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी के साथ 16 वें दौर की मतगणना तक एक मामूली अंतर के साथ एक नजदीकी लड़ाई थी। नंदीग्राम से जीत और पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत वाली सीटें हासिल करने के बाद ममता बनर्जी सामने आयी और ममता बनर्जी ने कहा ये जीत टीएमसी की नहीं बल्कि ये जीत बंग्ला की जीत है। ममता ने अपने कार्यकतार्ओं से अपील की किसी भी तरह का जीत का जुलूस न निकाला जाए।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं सभी से विनती करता हूं कि विजय जुलूस न निकालें। मैं सभी से अपने घरों में वापस जाने का आग्रह करता हूं। मैं शाम 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करूंगी। नंदीग्राम से अपनी जीत के बाद, ममता बनर्जी आज शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं। टीएमसी प्रमुख ने अपने समर्थकों से कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने और सार्वजनिक समारोहों के लिए इकट्ठा न होने की अपील की।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली