लखनऊ, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में रविवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को विशाल बढ़त मिलने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज किया है। अखिलेश ने एक ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकतार्ओं को हार्दिक बधाई। उन्होंने इसी ट्वीट में कहा ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है। यादव ने हैशटैग ‘दीदी_जिओ_दीदी’का भी इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को कड़ी टक्कर देने का मंसूबा लिए भाजपा ने खासा आक्रामक चुनाव प्रचार किया था, मगर मतगणना के रुझानों में वह टीएमसी से काफी पीछे है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण