जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
नालन्दा (बिहार)। समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव, सौरव कुमार समेत कई समाजसेवियों ने अभियान चलाते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने जेब या हाथ में मास्क लेकर चलने वाले यात्रियों, बच्चों एवं युवकों को सचेत करते हुए कहा कि मास्क पहनिए पॉकेट में मत रखिए, ऐसा देखा जाता है कि पुलिस को देखते ही लोग मास्क लगा लेते हैं लेकिन आगे जाकर उतार भी देते हैं। यह मूर्खता वाली बात है. केवल जुर्माने के डर से मास्क का प्रयोग करना ख़ुद को धोखा देने के समान है। क़ोरोना के इस दौर में मास्क एवं सेनेटाईजर ही सबसे बड़ा हथियार है जिसका प्रयोग सभी को ज़रूर करना चाहिए। डा. आशुतोष मानव ने कई गाँवों से बाज़ार करने पहुँचे ग्रामीणों से कहा कि समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहने से संक्रमण का ख़तरा कम रहता है. शारीरिक दूरियाँ भी बहुत जरुरी है। उन्होंने दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि ग्राहकों को मास्क लगाने के प्रति जागरुक करते रहे और अनावश्यक भीड़ न लगने दें। जन जागरुकता अभियान में शामिल समाजसेवियों ने क़ोरोना से जंग लड़ने और जीतने का आह्वान करते हुए मास्क का भी वितरण किया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत