पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड अवस्थित पीएचसी में सोमवार को राष्ट्रनायक के प्रखंड रिपोर्टर पंकज कुमार सिंह ने पहला कोरोना वैक्सीन का डोज लिया। वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष धन्यवाद दिया जिन्होंने कोरोना की लड़ाई में फ्रंट वारियर्स योद्धा के रूप में पत्रकारों को सम्मानित करतें हुए उन्हें भी कोरोना वैक्सीन देने का आदेश दिया। मौके पर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मेरे लिए एक अनुभव कई मायनों में अलग था, कुछ संशय, कुछ डर और कुछ उत्साह भी। मुझे जानकारी थी कि कोरोना वैक्सीन कोरोना से बचाव की लडाई में बेहतर हथियार हैं पर गांवों में ग्रामीण इलाकों के लोग वैक्सीन लेने से बच रह हैं। प्रतिदिन पीएचसी के पोषक क्षेत्र में वैक्सीन देने का कैम्प लगाया जा रहा है पर लोगों की उपस्थिति न के बराबर हो रही है।कोरोना के पहले फेज में बेहद बुरे दिनों में रिपोर्टिंग के दौरान मैंने लोगों में इस बीमारी का ख़ौफ़ महसूस किया है, बावजूद इसके कोरोना के वैक्सीन आने पर वैक्सीन लेने के लिए बहुत ज्यादा लोग सामने नहीं आ रहे थे, वैक्सीन के ट्रायल के समय रजिस्ट्रेशन कराने वालों की तादाद बेहद ज्यादा थी। वैक्सीन आने पर मैंने फैसला लिया था कि मैं खुद भी इस अभियान का हिस्सा बनूंगा पर 45 वर्ष से कम उम्र होने की वजह से वैक्सीन नही मिल पा रहा था।इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कोरोना की लड़ाई लड़ रहे मीडिया बन्धुओं को फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल करते हुए उन्हें भी वैक्सीन दिया जाएं। सोमवार को पीएचसी पहुंच मैंने प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश से रजिस्ट्रेशन कराया और वैक्सीन देने के काउंटर पर पहुंचा। जहां एएनएम गीता देवी अपनी टीम के साथ मौजूद थी। वैक्सीन की बिल्कुल भी एक छोटी सी शीशी मुझे दिखाई दी जिसमें कोवैक्सीन का एक डोज़ था। एएनएम से सहमति के बाद मैंने वैक्सीन की वो शीशी देखी, और फिर उन्होंने मुझे वैक्सिंग के ऐन पहले इसके जरूरी एहतियातों के बारे में बताया- इसमें बताया गया कि अगर आप को फीवर आता है या फिर मुंह के भीतर स्लाइवा कुछ कम लगता है तो बिल्कुल ना घबराए क्योंकि वैक्सीन के बाद यह हल्के-फुल्के लक्षण आप में आ सकते हैं। घबराना नहीं है और वैक्सीन लेने के बाद आधे घंटे तक आराम कर घर जाना है।अगर फीवर आये तो आप एक पेरासिटामोल खाएंगे।इसके बाद दूसरे डोज के बाद जो एंटीबॉडी तैयार होगी वह लंबे समय तक या फिर यूं कहें लंबे समय तक कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए आपकी शरीर को सुरक्षा प्रदान करेगी।अब मुझे दूसरे डोज़ का इंतजार है और उम्मीद करता हूं या वैक्सीन आने वाले दिनों में आम लोगों के लिए सबसे कारगर सुरक्षा चक्र साबित होगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन