अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के धरान बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर सोमवार को आल्टो के धक्के से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। मृतक 30वर्षीय रंजीत मिश्रा बताया गया है। वह जलालपुर बाजार पर मोटर साईकल मिस्त्री का काम करता था। वह मसरख थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी कृष्णा मिश्र का पुत्र बताया गया है। मृतक को एक डेढ वर्ष का पुत्र तथा छ:माह की एक पुत्री है। प्राप्त सूचना के अनुसार वह स्कूटी से मोटरसाइकिल के पार्ट्स के मरम्मति के लिए अपने ग्राहक के साथ पुछरी स्थित लेथ मशीन पर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित आल्टो ने धक्का मार दिया। जिससे स्कूटी सवार रंजीत मिश्रा गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन मे जलालपुर पी एच सी लाया गया|जहां उसने दम तोड़ दिया|वही दूसरे सवार की चिकित्सा जलालपुर पी एच सी मे की जा रही है|वही जलालपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली