संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के पुछरी चौक पर सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी 25 वर्षीय मोटरसाइकिल मिस्त्री की मौत ईलाज के दौरान हो गई। जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। जख्मी का इलाज पीएचसी जलालपुर में चल रहा है। घटना सोमवार की सुबह दस बजे की बताई जाती है। मोटरसाइकिल मिस्त्री तथा उसका साथी एक ही स्कूटी पर सवार होकर बनियापुर की ओर आ रहे थे। मृतक मिस्त्री मशरक थानाक्षेत्र के गंगौली निवासी कृष्णा मिश्र का पुत्र रणजीत मिश्रा है। जख्मी दूसरा युवक जलालपुर थानाक्षेत्र के ही दुबवलिया निवासी राजेन्द्र दुबे का पुत्र 23 वर्षीय गजेंद्र दुबे बताया जाता है। मृतक का जलालपुर में ही मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है। वह दुकान पर ही रहता था। मृतक के दुकान के आसपास ही जख्मी युवक का भी दुकान है। घटना के बाद बनियापुर पुलिस ने घटना स्थल से स्कूटी और आल्टो कार बरामद कर लिया है।इधर, जलालपुर थाने की पुलिस ने पीएचसी से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनो युवक स्कूटी पर सवार होकर बनियापुर की ओर आ रहे थे। बिपरीत दिशा से आल्टो चालक भी तेजी से आ रहा था। तभी पुछरी चौक पर आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जोड़दार टक्कड़ के बाद दोनो युवक स्कूटी से उछल कर सड़क पर गिर गए। स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवकों को दुर्घटनाग्रस्त देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उस समय दोनो में से कोई कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। आनन फानन में दोनो को अस्पताल भेजने की स्थानीय लोगो के द्वारा व्यवस्था की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा