राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा में चोर गिरोह की सक्रियता काफी बढ़ गई है, परंतु पुलिस द्वारा करवाई नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि थाना परिसर से 100 मीटर दूरी से एक बाइक को चोरी कर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत गांव निवासी कंसी राय के पुत्र सिंहासन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गड़खा में कोरोना जाँच कराने सोमवार को आए,अपनी एचएफ डीलक्स बाहर लगा कर अस्पताल में गए।जाँच कराकर जब वापस आए तो अस्पताल के गेट के बाहर से बाइक गायब थी।काफी खोजबीन पर पता नही चली।सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया।थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में लगीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर बाइक बरामद की जाएगी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम