राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। कोरोना महामारी की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। आज तरैया रेफरल अस्पताल में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट कीट से 63 लोगों की जांच हुई जिसमें9 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये। जिसमें हरखपुरा में दो, तरैया में तीन, छपिया, चांदपुरा पीपरा, और भागवतपुर में एक व्यक्ति पाये ग्रे है।अब तरैया में संक्रमितो कि संख्या 185 हो गई है जबकि 64 लोगों ने इस महामारी को हरा चुके है। ।तरैया बाजार में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त