ब्रजेश कुमार। जिला ब्यूरो। राष्ट्रनायक न्यूज।
हिलसा (नालंदा)। प्रेस मीडिया थरथरी नालंदा अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से राज्यव्यापी मांग दिवस के तहत नालंदा जिले के सभी प्रखंड सहित थरथरी प्रखंड के ग्राम कांधुपीपर में किसान विरोधी तीनों किसी कानून वापस लेने, पैक्सों के माध्यम से किसानों की गेहूं का समर्थन मूल्य पर खरीदने, सभी परिवारों को 20-20 किलो प्रतिमाह गेहूं चावल मुहैया कराने, प्रति परिवार को ₹10000 गुजारा भत्ता देने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर इलाज की व्यवस्था करने, डीजल पेट्रोल रसोई गैस की लगातार मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने, छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 4G मोबाइल तथा लैपटॉप कंप्यूटर मुहैया कराने की मांग को लेकर मांग दिवस मनाया गया। मांग दिवस को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुनीलाल प्रसाद यादव ने कहा कि जब किसानों का गेहूं का फसल का उत्पादन हुआ है तब सरकारी दर पर गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है, जिससे किसानों ने औने-पौने दामों में व्यापारियों के हाथ भेज रही है, किसानों को महंगे बीज कीटनाशक दवा खाद डीजल खरीद कर खेती करते हैं जिसका लागत मूल्य भी किसानों को नहीं मिलता है जिससे आज किसान काफी संकट से गुजर रहे हैं।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित