कोरोना संकट: बिहार के 38 में से 29 जिलों तक फैला कोरोना, आरा-बक्सर और कैमूर में 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 450 हुई मरीजों की ग्राफ
पटना। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण के चैन को रोकने को लेकर देशव्यापी तालाबंदी यानी लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद भी मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। प्रतिदिन नये-नये मामले सामने आ रहे है। इससे आम से खास लोगों में दहशत व्याप्त हो रहा है। स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट की माने तो बिहार के आरा, बक्सर और कैमूर में 18 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जानकारी के मुताबिक 18 में से 11 मरीज बक्सर के नया भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं। जबकि 6 मरीज कैमूर जिले के चैनपुर से हैं। वहीं आरा में नाला रोड इलाके का रहने वाले एक 46 साल का शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 450 पहुंच गया है। गौरतलब है कि राज्य के 38 में से अब 29 जिले कोरोना प्रभावित हैं। इनमें सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मुंगेर, पटना, बक्सर, नालंदा, सीवान, कैमूर और गोपालगंज शामिल है। जानकारी के अनुसार अबतक मुंगेर में 92, पटना में 44, बक्सर में 40, नालंदा में 36, सीवान में 30, बक्सर में 28, कैमूर और गोपालगंज में 18-18 कोरोना के संक्रमित मरीज की मिल चुके हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल