कोरोना संकट: पटना के आईजीआईएमएस स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप! अस्पताल के 50 डॉक्टर और 20 कर्मी किए गए क्वारंटाइन
पटना। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का संक्रमण अस्पताल के कर्मियों में भी फैलने लगा है। इसको लेकर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के साथ-साथ चिकित्सा कर्मियों में दहशत व्याप्त होने लगा है। मिली जानाकारी के अनुसार इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान स्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद कर्मियों एवं डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है! अस्पताल प्रशासन की माने तो मरीज के संपर्क में आने के बाद अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके बाद 50 डॉक्टरों के साथ 20 नर्सिंग स्टाफ को संदिग्ध मानते हुए क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है। इनमें से 25 कर्मियों का सैम्पल भी लिया जाएगा ताकि ये पता चल सके कि पॉजिटिव तो नहीं है।
कोरोना वायरस को ले हर दिन 250 सैम्पल की जांच
आईजीआईएमएस में पूरे बिहार के सैम्पल जांच का काम भी चल रहा है। जिसमें प्रतिदिन करीब 250 सैम्पल की जांच हो रही है। माइक्रोबायोलॉजी के प्रशासन की माने तो लैब के कर्मी से लेकर तकनीशियन तक को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। सैम्पल जांच में अगर थोड़ी भी चूक होगी तो पॉजिटिव होने का खतरा बना रहेगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध