प्रखंड स्तर पर खुलें कोरोना सेन्टर पर ड्यूटी से दो नोडल पदाधिकारी गायब, होगी कार्रवाई
मशरक(सारण)। प्रखंड के उच्च विद्यालय में खुलें कोरोना सेन्टर पर दूसरे राज्यों से पैदल या अन्य साधनों से आये लोगों को गांव या घर परिवार से दूर चौदह दिनों तक रहने वाला सेन्टर पूर्ण रूप से काम करने लगा। जहां दूसरे राज्यों से आये पन्द्रह लोगों को क्वारेटाइन कराया गया है, जिन्हें चौदह दिनों तक रख स्वास्थ्य जांच की निगरानी में रखकर स्वस्थ होने पर घर जाने दिया जायेगा। सेन्टर पर खाना, रहना सब सरकार के तरफ से फ्री है। सेन्टर पर आये प्रवासी मजदूरों के लिए अधिकारियों की पोस्टिंग जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। जिसमें सीओ ललित कुमार सिंह के देख रेख में तीन शिफ्ट में देख-रेख के लिए तीन नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार और बीसीओ पप्पू कुमार, धर्मवीर कुमार सिंह है। वही सहायक के रूप में कृषि समन्यवक राकेश कुमार, रवि भूषण तिवारी, मिथलेश दुबे की समेत खाना बनाने के लिए रामदेव मध्य विद्यालय की पांच रसोईया को नियुक्त किया गया है। जब मामले में सेन्टर पर नियुक्त दो नोडल अधिकारी बीसीओ पप्पू कुमार व धर्मवीर सिंह के मौजूद नहीं रहने पर सीओ ललित कुमार सिंह से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि दोनों अनुपस्थित अधिकारी के बारे में जिला को जानकारी दी जायेंगी और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के बारे में जिला को लिखा जायेगा। वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों को क्वारेटाइन सेंटर पर रखा जायेगा। जहां उन सभी का प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच भी कराया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में किसी को भी घर जाने की अनुमति नहीं दी जायेंगी। वही सेन्टर पर ठहरे 15 प्रवासी लोगों ने बताया कि रहने की व्यवस्था तो ठीक है पर मनोरंजन के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा