पटना: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोविड उपायों के संबंध में 5 मई, 2021 को की गयी अपनी प्रमुख घोषणाओं में वीडियो के जरिए ग्राहकों की पहचान प्रक्रिया (वी-सीआईपी) जिसे वीडियो केवाईसी शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी ओर से ग्राहकों की अतिरिक्त श्रेणियों को शामिल करने और ग्राहकोनुकूल उपाय के रूप में वीडियो केवाईसी के जरिए समय-समय पर केवाईसी रिकॉर्ड्स को अपडेट करने की सलाह दी गयी है।
प्रतिक्रियास्वरूप, आईडीबीआई बैंक ने वी-सीआईपी के माध्यम से आवधिक केवाईसी अपडेशन की सुविधा शुरू की है। इस पहल की घोषणा करते हुए, श्री सुरेश खटनहार, उप प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘आईडीबीआई बैंक द्वारा पेश किए गए विभिन्न डिजिटल उपायों की निरंतरता में, ग्राहक अब शाखाओं में गये बिना ही वी-सीआईपी के माध्यम से अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। ग्राहक, बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध वी-सीआईपी लिंक के जरिए अपनी सुविधानुसार प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यह पूरी तरह से संपर्क रहित प्रक्रिया है।’’


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक