नई दिल्ली, (एजेंसी)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हरारे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से तेज गेंदबाज ताबिश खान को डेब्यू करने का मौका मिला। 36 वर्षीय ताबिश लंबे समय तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला था। 2002-2003 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले ताबिश ने नाम 598 फर्स्ट क्लास विकेट दर्ज हैं। इस मैच में डेब्यू के साथ उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
ताबिश पाकिस्तान की ओर से पिछले 65 सालों में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। ताबिश ने 36 साल 146 दिन की उम्र में डेब्यू किया। इससे पहले 1955 में पाकिस्तान की ओर से मीरान बख्श ने 47 साल 284 दिन की उम्र में डेब्यू टेस्ट मैच खेला था। ताबिश राइट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाजी करते हैं और 137 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.29 की औसत से कुल 598 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा 58 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 73 विकेट दर्ज हैं। ताबिश ने 43 टी20 मैच भी खेले हैं और इस दौरान 42 विकेट झटके हैं।
पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 116 रनों से अपने नाम किया था। ताबिश को इस मैच में फहीम अशरफ की जगह प्लेइंग इलेवन में चुना गया है। पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने से पहले सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने का रिकॉर्ड खालिद इबादुल्ला के नाम दर्ज है। दूसरे नंबर पर इस मामले में अब ताबिश आ गए हैं। इबादुल्ला को 218 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। ताबिश को 137 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद यह मौका मिला है। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन