नई दिल्ली, (एजेंसी)। राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनके पिता कांजीभाई को अस्पताल में भर्ती किया हुआ है। आईपीएल बायो बबल में कोविड 19 की एंट्री के बाद आईपीएल 2021 को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। उन्हें घर पहुंचने के बाद सीधे अस्पताल जाना पड़ा। सकारिया ने कहा कि वो भाग्यशाली है कि उन्हें समय पर आईपीएल का पेमेंट मिल गया। इस पैसे वो पिता का इलाज करा रहे हैं।
चेतन सकारिया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मैं भाग्यशाली हूं क्योंकि कुछ दिनों पहले मुझे राजस्थान रॉयल्स से मेरा हिस्से का भुगतान कर दिया। मैंने तुरंत पैसे घर भेजे और इससे मेरे पिता को सबसे बड़े समय में मदद मिली। उन्होंने बताया कि उनके पिता एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे सकारिया ने कहा कि अगर आईपीएल नहीं होता तो वो अपने पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं कमा पाते।
सकारिया ने आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि आईपीएल बंद करो, मैं उन्हें कुछ बताना चाहता हूं, मैं अपने परिवार में एकमात्र रोटी कमाने वाला इंसान हूं। क्रिकेट मेरी कमाई का एकमात्र स्रोत है। मैं अपने पिता को आईपीएल से मिले पैसे की वजह से बेहतर इलाज दे सकता हूं। अगर यह टूनार्मेंट एक महीने के लिए नहीं होता, तो यह मेरे लिए बेहद मुश्किल हो जाता। मैं एक बेहद गरीब परिवार से आता हूं। मेरे पिता ने सारी जिंदगी टेंपो चलाया और आईपीएल की वजह से मेरी पूरी जिंदगी बदल गई।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन