- पूर्व IPS ने लेटर लिखकर महामारी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग
छपरा (सारण)। सारण के भाजपा सांसद व बीजेपी राष्ट्रीय प्रवर्ता अमनौर में एक जगह ढंक कर रखी गई एंबुलेंस का मामला तूल पकड़ रहा है। पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ-साथ अब रिटायर्ड IPS अमिताभ दास ने भी मोर्चा खोल दिया है। रिटायर्ड IPS अमिताभ दास ने भाजपा सांसद के खिलाफ राज्य के DGP को एक लेटर लिखकर महामारी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर की है।
पूर्व IPS अमिताभ दास ने किया दावा यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो लेगें कोर्ट का शरण
अपने लेटर में रिटायर्ड IPS ने सीधे तौर पर DGP से कहा है कि कोरोना काल में परेशान जनता की समस्याओं को देखते हुए भाजपा सांसद पर बगैर किसी राजनीतिक दबाव के कानूनी कार्रवाई की जाए। अगर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वो जल्द ही इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे।
पूर्व IPS ले रूडी पर लगाया एंबुलेंस घोटाले का आरोप
अमिताभ दास ने सीधे तौर पर भाजपा सांसद के ऊपर एंबुलेंस घोटाला किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमित हो रहे लोगों को सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल्स में बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है। हर स्तर के हॉस्पिटल्स में बेड की कमी है। ऑक्सीजन की कमी है। बीमार लोगों और मरने के बाद लाश को लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही हैं। अगर मिल भी रही है तो जिस दूरी के लिए आम दिनों में 500 रुपए लिए जाते थे, उसके लिए अभी 5 हजार रुपए वसूल किए जा रहे हैं। ऐसे में परेशान जनता की परेशानी और अधिक बढ़ गई है। अमिताभ दास का कहना है कि जितनी एंबुलेंस छपरा में एक जगह पर खड़ी मिली है, अगर वो चलती रहती तो काफी हद तक जनता की परेशानियों को दूर किया जा सकता था। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। अगर पुलिस ने अपने स्तर पर कानूनी कार्रवाई नहीं की तो हर हाल में कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन