एक देश हमारा।
एक ही धरती,
एक गगन है,
एक है देश हमारा,
एक हिमालय
एक ही गंगा
एक ही भेष हमारा।
इस धरती पर
मंदिर मस्जिद
और गिरिजा गुरुद्वारा
प्रेम करो सब जीवों से
यही संदेश हमारा,
दे पाये जो सबको
खुशियां ऐसे फूल खिलाये
मिलजुल कर बांटेंगे सुख दुख
सबको गले लगाये,
यही प्राणेश हमारा।
एक ही देश हमारा।
सूर्येश प्रसाद निर्मल शीतलपुर, तरैया।
More Stories
धन्यवाद सुप्रीम कोर्ट! यूपी के मदरसे अब बन्द नहीं होगें
विनम्र श्रद्धांजलि! अपसंस्कृति के विरुद्ध खडी़ एक मौसीकी़ को…
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली