संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। देश और समाज को कोरोना मुक्त बनाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में वैक्सिनेशन आवश्यक है। ऐसे में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिये भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है। जिन लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। ऐसे लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्र पर पहुँच निश्चित रूप से टीकाकरण कराए।तभी कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त होगी। उक्त बातें महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को रेफरल अस्पताल बनियापुर पहुँच टीकाकरण का जायजा लेते हुए उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कही। सांसद ने कहा कि देश मे युवाओं की आबादी 59 करोड़ के आसपास है।जिनके कंधों पर देश की जिम्मेवारी है। अतएव युवावर्ग सुरक्षित होंगे तभी देश सुरक्षित होगा। इस दौरान सांसद द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यो की सराहना करते हुए जमकर प्रशंसा की गई। सांसद ने सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए आसपास के लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिये जागरूक करने का अनुरोध किया। वही लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने की अपील की गई। सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकले और मॉस्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने और दूसरों को सुरक्षित रखे। साथ ही कोरोना के लक्षण पाए जाने पर जांच अवश्य कराए। कोरोना पीड़ितों को डरने की नही, बल्कि लड़ने की जरूरत है। आपसी समझदारी, सतर्कता और वैक्सीनेशन की वजह से अंततः कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। इधर रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एपी गुप्ता ने भी सभी लोगों से केंद्र पर पहुँच टीकाकरण कराने का अनुरोध किया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को स्वयं टीका लेने एवं गांव समाज के लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का आह्वान किया। मालूम हो कि गत 09 मई से 18+ वाले लोगों के लिये रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में टीकाकरण की शुरुआत की गई है। जिसको लेकर काफी संख्या में युवक- युवतियां टीकाकरण कक्ष पहुँच रहे है।मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,राममोहन रस्तोगी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता, बीपीएम राममूर्ति सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि