अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के इनामी पुर निवासी व प्राथमिक विद्यालय रेवाड़ी के 40 वर्षीय शिक्षक चंद्रशेखर दिक्षित अब नहीं रहे। उनका कोविड-19 से सोमवार को निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार थे। उन्हें इलाज के लिए पटना भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को उन्होने अंतिम सांस ली। वे शंकर दयाल सिंह बालिका उच्च विद्यालय संवरी जलालपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक शंभूनाथ दीक्षित के पुत्र थे। हाल ही में उनका निधन हो गया था। चंद्रशेखर दिक्षित की अचानक हुई मृत्यु पर जलालपुर के शिक्षकों व समाजसेवियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। लोगों ने उन्हे व्यवहारिक व विद्वान शिक्षक बताया। उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रोफेसर राजेश्वर कुंवर, प्रशांत दूबे, मणीन्द्र पांडेय, हरि नारायण सिंह, राजेश पांडेय प्रभुनाथ पंडित दिलीप कुमार सिंह, जितेन्द्र मिश्र, धीरज तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, धर्मेन्द्र तिवारी, इंद्रमणी, शिक्षक नेता सुनील तिवारी, डा राजेश कुमार, मनोज मिश्र, धर्मनाथ सिंह, सुनील कुमार सिंह, जितेंद्र पासवान,संजीव चौधरी, जुम्माद्दीन, उत्तम साह, अजय पांडेय, बसन्त प्रसाद सहित कई अन्य भी शामिल है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि