आशिफ खान। राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं० 14 गोदना खानटोली गाँव निवासी स्व. हजरत हुसैन खान के घर समीप मुहल्ले में ही लग रहे मोबाईल नेटवर्क टॉवर से सहमे ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से अभिलम्ब कार्य को रोकने एवं मुहल्ले से टॉवर को हटाने की गुहार लगाई, बता दें कि गोदना गाँव निवासी सराफत हुसैन के पुत्र सेफ़ारत हुसैन द्वारा गोदना गाँव के मुहल्ले में स्थित अपने निजी जमीन पर मोबाईल नेटवर्क टॉवर लगाने का कार्य जोरो सोरों से चलाया रहा है, नेटवर्क टॉवर लगने से भयभीत मुहल्लेवासियों ने अभिलम्ब हो रहे कार्य को रोकने एवं टॉवर हटाने की मांग को लेकर रिविलगंज थाने में एक शिकायत दर्ज की है जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल नेटवर्क टॉवर से निकलने वाले रेडियेशन से गाँव के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा एवं गाँव के लिए ये बहुत बड़ा खतरा है साथ ही टॉवर से निकलने वाले रेडियेशन से शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों पर बुरा प्रभाव, थकान, अनिद्रा, मानसिक तनाव, कैंसर आदि जैसी बीमारियों को बढ़ने का खतरा है तत्काल तो नहीं लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में गाँव के लिए ये मोबाईल नेटवर्क टॉवर बहुत बड़ा खतरा साबित होगा। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई गई है कि अभिलम्ब कार्रवाई करते हुए इसको मुहल्ले से हटाया जाए एवं आवासीय क्षेत्र से कुछ दूरी पर इसको लगाया जाए। हालांकि मोबाईल नेटवर्क टॉवर लगाने की गाइडलाइंस के मुताबिक आवासीय क्षेत्र के कुछ दूरी पर लगाया जा सकता है वहीं इसको आवासीय क्षेत्रों में प्रतिबंधित किया गया है। अब देखना ये होगा कि स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों के इस समस्या का निदान किस प्रकार करती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा