जगदीशपुर (भोजपुर)। लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न रहे व ऐसे गरीबों को आसानी से भोजन तथा पानी मिल सके,इसके लिए नगर पंचायत जगदीशपुर प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व उनके सहयोगी पार्षद ख्याल रख रहे हैं।प्रभारी मुख्य पार्षद व उनके सहयोगी वार्ड पार्षदों द्वारा दूसरे दिन मंगलवार को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में छात्र संगठन राष्ट्रीय युवा छात्र शक्ति संघ के अध्यक्ष ऋतिक रोशन सिंह, मिथिलेश पटेल,प्रवीण कुमार,राजू केशरी सहित अन्य कार्यकतार्ओं ने अस्पताल पहुंचकर कोविड मरीज और उनके परिजनों के बीच भोजन के पैकेट वितरण किया।ये भोजन के पैकेट नपं द्वारा भेजा गया।
प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में 60 मरीजों को भोजन का पैकेट दिया गया व नगर के गर्ल्स हाई स्कूल में सामुदायिक किचेन में 688 लोगो को भरपेट भोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि मैं व पार्षद अर्जुन प्रसाद,रंजीत राज, शशिकमल, संजय पासवान,सुरेंद्र शाह,रविन्दर चौधरी ,मुना चौधरी,जितेंद्र सिंह, बबलू गुप्ता, नायक सिंह व ध्रुव जी सहित अन्य पार्षदों ने निर्णय लिया कि नपं के 18 वार्डों में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।इसको लेकर सभी को भरपेट भोजन हर रोज परोसा जाएगा। इधर सामुदायिक रसोई के प्रभारी कार्यालय के स्टेनो रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही आज कल मे उपयुक्त जगह चयनित कर एक और सामुदायिक रसोई का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत