संदेश (भोजपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव के समीप मंगलवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक सीएसपी कर्मी को गोली मार दी।मिली जानकारी के अनुसार जख्मी सीएसपी कर्मी फुलाड़ी गांव निवासी तारकेश्वर ओझा का 22 वर्षीय पुत्र विकास ओझा है।इस घटना को लेकर सीएसपी संचालक ने छह लाख रुपए लूटे जाने की बात कही है।हालांकि पुलिस रुपये लूटे जाने के आरोप को संदिग्?ध बता रही है।घटना के संबंध में सीएसपी संचालक रितेश कुमार के अनुसार वे और विकास दोनों फुलाड़ी गांव में ही स्टेट बैंक का सीएसपी केंद्र चलाते है।मंगलवार की सुबह पैसा लाने दोनों संदेश बाजार स्थित एसबीआई बैंक गए थे।वापस लौटने के दौरान वे फुलाड़ी सीएसपी केंद्र पर उतर गये।इसके बाद उनके सहयोगी विकास ओझा बाइक से घर जा रहा था कि उसी दौरान गांव के समीप ही तीन हथियारबंद बदमाश आ धमके और पैसा छीन कर उसे गोली मार दी।आरोप है कि बैग में रखे करीब पांच- छह लाख रुपये थे जो अपराधियों द्वारा छीन लिए गये।हालांकि पुलिस इसे पूरी तरह संदिग्ध बता रही है।घटना की सूचना पर संदेश थानाध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि जख्मी युवक विकास के घर के बच्चे एवं पड़ोसी के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।विवाद ने तूल पकड़ लिया इसके बाद दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा विकास को गोली मार दी गई।जख्मी को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन युवक को पटना नहीं ले जाकर उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में करा रहे थे।वही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन