तरैया में दूसरे प्रदेशों आने वाले लोगों को रहने के लिये बना आठ क्वारेंटीन सेंटर
तरैया(सारण)। प्रखंड में मजदूरों और छात्रों के बाहर से आने के बाद आठ क्वारेंटीन सेंटर में रहने की व्यवस्था किया गया है। सीओ वीरेंद्र मोहन ने बताया कि प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुरफरीदन, मध्य विद्यालय गालिमपुर नहर के पश्चिम, मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय देवरिया, नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवन्द्री, मध्य विद्यालय फरीदपुरा कन्या, हाई स्कूल परौना बालक, मध्य विद्यालय नरायनपुर, मध्य विद्यालय सरेया बसंत को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है। जिसमें लगभग एक हजार ब्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था किया गया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली