राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। मंगलवार को जयप्रभा सेतु के ऊपर से सरयु नदी की रेत पर फेंके गए शवों को नाविकों व मजदूरों की सहायता से सीओ दिलीप कुमार तथा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान की देख रेख में देर शाम को दफना दिया गया। उधर शव फेंके जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए सारण जिला प्रशासन द्वारा जयप्रभा सेतु पर लगातार निगरानी रखने के उद्देश्य से दो पुलिस कर्मियों की अस्थायी रूप से ड्यूटी भी लगा दी गई है। पुलिस कर्मियों को धूप व वर्षा से बचने के लिए वाटर प्रूफ टेन्ट भी लगाया जा रहा है। सेतु के मुहाने पर पुलिस की ड्यूटी लगा दिए जाने के बाद से एम्बुलेन्स चालकों में हड़कंप ब्याप्त है। मंगलवार की शाम से ही सेतु होकर आने जाने वाले प्रत्येक एम्बुलेन्स की सघन जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा मांझी तथा ड्यूमाइगढ़ श्मसान घाट पर भी चौकीदारों के माध्यम से लगातार निगरानी शुरू कर दी गई है। शव यात्री अधजले शवों को नदी में प्रवाहित नही कर सकें इसपर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। प्रशासन की इस कारवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में सीओ दिलीप कुमार की देखरेख में स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय परिसर में सामुदायिक किचेन भी शुरू कर दिया गया है। संक्रमण को देखते हुए मांझी पीएचसी में संदिग्धों की जांच की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है तथा टीकाकरण अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम