- सीओ ने भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली, कोविड गाइडलाइन के अनुपालन व स्वच्छता के दिए निर्देश
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी के मौखिक आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉकडाउन के दौरान मजदूर, निर्धन, निराश्रित, असहाय, बेसहारा, नि:शक्त आदि जरूरतमंद व्यक्तियों लिए भोजन की व्यवस्था हेतु नगर पंचायत एकमा बाजार के भुईली स्थिति उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सामुदायिक किचेन सेन्टर का संचालन कर भोजन कराने की शुरुआत हुई। बुधवार को अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने अपनी उपस्थिति में जरुरतमंदों को भोजन कराया।
इस दौरान उन्होंने प्रभारी अंचल निरीक्षक सह शिविर प्रभारी योगेंद्र पासवान व सहायक प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी रुद्र कुमार सिंह सहित तैनात रसोईया को कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन करने सहित आवश्यक निर्देश दिया। सीओ ने महिला रसोईया को भोजन बनाने के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही। वहीं नाखून काटने, फेस मास्क, सैनैटाईजर व सोशल डिस्टैंसिंग के बीच पौष्टिक व ताजा भोजन शिविर में पहुंचने वाले जरुरतमंदों को कराने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिन व रात्रि में भोजन की व्यवस्था की की गई है। सीओ ने कहा कि भोजन करने वाले व्यक्तियों का नाम एवं पता सहित हस्ताक्षर पंजी में संधारण कराया जाएगा। पहले दिन दाल, चावल, सब्जी व सलाद भोजन सामग्री में शामिल रहा। इस दौरान उन्होंने भोजन कर रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सीओ कुमारी सुषमा, बीडीओ डॉ. कुन्दन, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, सामुदायिक किचेन सेन्टर प्रभारी योगेन्द्र पासवान, सह प्रभारी रुद्र कुमार सिंह, अंचल नाजिर अमरेन्द्र कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।



More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि