राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण। कोविड-19 के कारण बिहार में लगाये गए लॉकडाउन से जहां गरीब और असहाय के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको देखते हुए राज्य सरकार एवं जिला पदाधिकारी के निर्देश पर तरैया बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय तरैया में समुदायक रसोई का संचालन किया जा रहा हैं। जिसमें पहले दिन मंगलवार को सुबह में 183 तथा शाम में 92 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन कराया गया। वहीं दूसरे दिन बुधवार को सुबह में 124 लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन कराया गया। मौके पर उपस्थित तरैया अंचल अधिकारी सुश्री अंकु गुप्ता व्यवस्था की देखरेख में लगी हुई थी। अंचलाधिकारी सुश्री गुप्ता ने बताई कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण लॉकडाउन लगाया गया हैं। जिससे दिहाड़ी मजदूरों का काम बंद हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा असहाय, नि:शक्त, निर्धन, गरीब और जरूरतमंदों को सामुदायिक रसोई के माध्यम से दोनों वक्त की भोजन उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां पर सभी जरूरतमंद लोग आकर भोजन कर सकते हैं। सुबह 10 बजे से भोजन शुरू हो जाएगी और शाम में भी भोजन उपलब्ध रहेंगी। दूसरे दिन भी दाल, चावल, सब्जी और सलाद की लोगों को खिलाई गई। वहीं सामुदायिक रसोई की देखरेख का जिम्मा प्रभारी अंचल निरीक्षक योगेंद्र सिंह कर रहें हैं, जो सभी आवश्यक सामग्रियों को उपलब्ध कराकर ससमय लोगों को भोजन करा रहे हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम