राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या में भी धीरे-धीरे इजाफा होते जा रहा है। तरैया रेफरल अस्पताल में मंगलवार को एन्टीजन किट से 45 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया जिसमें 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए वहीं विभिन्न गांव के 12 व्यक्तियों का सेंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय और प्रखंड क्षेत्र के अन्य स्थानों पर बुधवार को 45 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच एन्टीजन कीट से की गई जिसमें 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और 41 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। उन्होंने बताया की गलिमापुर, नंदनपुर, पचभिण्डा एवं शाहनेवाजपुर गांव में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव व्यक्तियों को आवश्यक दवा देकर उनके घर में हीं होम क्वारेन्टीन कर उनकी निगरानी की जा रही है। वहीं बुधवार को पूर्व निर्धारित टिकाकरण स्थलों पर शिविर लगाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के 39 व्यक्तियों ने कोविड-19 का टीका लिया तथा प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक विद्यालय रामकोला में 18 से 44 वर्ष के लिए चल रहे टिकाकरण स्थल पर 161 व्यक्तियों ने टिका लगवाया। इस प्रकार बुधवार को तरैया रेफरल अस्पताल द्वारा 200 व्यक्तियों का टिकाकरण किया गया। रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने लोगों से आग्रह किया कि लोग टीका लेने में दिलचस्पी लें। टिका लेने के बाद खुद सुरक्षित रहें व दूसरे को भी सुरक्षित करावें। उन्होंने कहा कि कोरोना पूरे चरम पर है। ये समय हमारे धैर्य की परीक्षा का है। हमारा संयम हमें और हमारे अपनों को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करेगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें और अफवाहों से बचते रहे हैं। अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम