- मांगे नहीं मानने पर 15 मई से होम आईसोलेशन में जाने की दी चेतावनी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा। आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोशिएशन एवं आरबीएस के आह्वान पर आयुष चिकित्सकों की मानदेय वृद्धि, आयुष चिकित्सकों की बहाली, संविदा डॉक्टरों को स्थाई करने व सेवाकाल में मृत्यु होने पर स्थाई की तरह सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने सहित अपने चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में सारण जिले भर में आयुष चिकित्सकों ने तीसरे दिन बुधवार को भी काली पट्टी लगाकर अपनी सेवाएं दिए। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर, हेल्प डेस्क, यूपीएचसी, सीएचसी, पीएचसी सहित कन्ट्रोल रूम में कार्यरत सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी लगाकर काम किया। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा व पीएचसी मांझी में भी तीसरे दिन बुधवार को आयुष चिकित्सक डॉ. अमित कुमार तिवारी, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. राजीव कुमार यादव आदि ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में काली पट्टी लगाकर काम किया। छपरा शहर सहित जिले भर में काली पट्टी लगाकर तीसरे दिन अपनी सेवाएं देने वालों में डॉ. राजीव रंजन सिंह, डॉ. अमित तिवारी, डॉ. रविन्द्र प्रसाद, डॉ. राम कृष्ण सिंह, डॉ. राजीव यादव, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. डीके सिंह, डॉ. तरूण कुमार, डॉ. रूपेश पांडेय, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. अमरेन्द्र सिंह, डॉ. अमित कुमार, डॉ. शाहिद अली आदि ने शामिल रहे। इस अवसर पर सरकार की वादा खिलाफी के विरूद्ध आयुष चिकित्सकों ने 15 मई से होम आईसोलेशन जाने की घोषणा किया। विदित हो कि सभी चिकित्सकों ने 10 से 12 मई तक काली पट्टी लगाया। फिर भी यदि उनकी जायज मांग सरकार नहीं मानने की स्थिति में 15 मई से सभी आयुष चिकित्सक होम आईसोलेशन में चले जायेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की बताई गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन