राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (एस. के. सिंह सेंगर)। भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेड क्वार्टर ईस्टर्न रीजन के द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट संकल्प 2.0 में बिहार राज्य के सारण ज़िला के असिस्टेन्ट स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह भाग ले रहे हैं। पिछले वर्ष 2020 में इस वैश्विक महामारी करोना स्टार्टिंग टाइम में संकल्प प्रोजेक्ट को लाया गया था। जिसे आशीष ने सारण जिला में इस प्रोजेक्ट पर काम करके इसे पूरा भी किया था। आज 2021 में इसी प्रोजेक्ट को नया रूप देकर संकल्प 2.0 को लांच किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर पूरे इंडिया में हर स्टेट में अपने अपने जिले में बहुत सारे प्रतिभागी भाग लेकर काम कर रहे हैं। वहीं बिहार में सारण जिला स्थित असिस्टेंट स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह ने भी इस प्रोजेक्ट में भाग लिया। पूरी शिद्दत के साथ वह इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दिन रात लगाकर इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। यूथ अपने-अपने घर में रहकर इस चैलेंज को स्वीकार करके और इस प्रोजेक्ट पर काम करें और इस वैश्विक महामारी में घर से बाहर नहीं निकल कर अपने इस प्रोजेक्ट को पूरा करें। ताकि नेशनल हेड क्वार्टर के द्वारा उनको एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जा सके और उनको पूरे ईस्टर्न रीजन में सम्मानित किया जा सके।इस प्रोजेक्ट में 17 एक्टिविटी को करना है। जिसमें से लगभग आशीष रंजन ने नौ एक्टिविटी को पूरा कर लिया है और आने वाले समय में इस पूरे प्रोजेक्ट पर वह काम करेंगे। पूरी मुस्तैदी के साथ इस प्रोजेक्ट को वह खत्म करके नेशनल को सबमिट करेंगे।
वहीं सारण जिला आयुक्त डिओसी आलोक रंजन ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट संकल्प को भारत स्काउट और गाइड की बड़ी सफलता मिलने के बाद स्काउट गाइड रोवर्स रेंजर्स और यूनिट लीडर्स के लिए एक बेहतर कल बनाने के लिए संकल्प 2.0 लॉन्च किया गया है। इस परियोजना के माध्यम से हम अपने युवाओं को चुनौतीपूर्ण समय के दौरान घर पर व्यस्त रख सकते हैं। कोविड-19 महामारी की और उन्हें अपने परिवार के साथ गुणवत्ता का समय बिताने के लिए प्रेरित भी करता है। आशीष रंजन ने 2020 में लांच हुए प्रोजेक्ट संकल्प पर आशीष ने काम किया और उस वक्त पूरे सारण जिला में पहला स्काउट उभर कर उसने इस पूरे प्रोजेक्ट पर काम करके और नेशनल को सबमिट किया और उसे नेशनल के द्वारा एक सर्टिफिकेट प्रदान हुआ। आज पूरे सारण जिला में आशीष प्रथम स्काउट है जो इस संकल्प 2.0 पर काम कर रहा है और काम कर जल्दी ही मुझे विश्वास है कि इस प्रोजेक्ट को वह खत्म करेगा और नेशनल को सबमिट करेगा।
हमारे जिले का नाम रोशन करेगा। श्री चौहान ने कहा कि मैं बता देना चाहता हूं कि यह संकल्प 2.0 भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेड क्वार्टर के द्वारा संचालित एक ऐसा प्रोग्राम है। जिससे ऑनलाइन अपने घर पर बैठकर करना है और जो भी आप करेंगे। उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालना है और डालकर एक प्रोजेक्ट तैयार करना है। जिसमें उस सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाले हुए लिंक को कॉपी करके और प्रोजेक्ट में डालना है और फिर प्रोजेक्ट को तैयार करके और नेशनल को सबमिट करना है। उसके बाद नेशनल के द्वारा एक सुंदर सर्टिफिकेट मेल के जरिए स्काउट कैंडिडेट को समर्पित किया जाएगा।
वही बधाई देते हुए सारण जिला एडवांस स्काउट शिक्षक ज्योति भूषण सिंह ने कहा कि आशीष हमेशा से ऑनलाइन एक्टिविटी में भाग लेता रहा है और मैं देख रहा हूं शुरू से ही आशीष सारण जिले में एक ऐसा स्काउट है, जो हर एक ऑनलाइन प्रोजेक्ट को लीड करता है और उसे पूरा भी करता है। पूरा करने के बाद नेशनल के द्वारा सर्टिफिकेट भी उसे प्राप्त होता है। यह गर्व का विषय है कि सारण जिला में एक ऐसा एस्काउट है जो अपने जिले का नाम हमेशा रोशन करते रहता है। अपने जिले के स्काउट गाइड का नाम फक्र से बिहार एक स्टेट्स में उजागर करता है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आशीष के साथ मैंने कई कैंप किया और आने वाले समय में भी आशीष से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही साथ मेरी शुभकामना है कि आप ऐसे ही अपने जिले का नाम रोशन करते रहें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन