संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना पर काबू पाने वाले देश के अन्य जिलों का उदहारण देते हुए भाजपा सारण जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सीवान जिला के प्रभारी रणजीत कुमार सिंह, सारण भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, वेदप्रकाश उपाध्याय एवं वंशीधर तिवारी ने बयान जारी कर सारणवासियों से भी इसी तर्ज पर आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से कोरोना के मामलों में गिरावट का दौर प्रारंभ हो गया है। हालिया प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश के 180 जिलों में सप्ताह भर से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इसी तरह 18 जिलों में 14 और 54 जिलों में 21 दिन से नए मामले नहीं मिले हैं। जबकि रेड जोन से बाहर के 32 जिले ऐसे हैं जहां बीते 28 दिनों से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है। यह दिखाता है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास सही दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के इन हिस्सों की तर्ज हम सारणवासियों को भी कोविड नियमों का पालन करने में और सख्ती दिखानी चाहिए। जिससे सारण का नाम भी कोरोना पर काबू पाने वाले जिलों में शुमार हो जाए। जिस प्रकार कोरोना की पिछली लहर को हमने रोकने में सफलता पायी थी। आज वक्त उसी प्रदर्शन को दोहराने का है। उक्त नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कई जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। मीडिया में ऐसी कितनी ही तस्वीरें तैर रही हैं, जिसमें लोग बिना मास्क लगाए भीड़ लगा रहे हैं। ऐसे आम लोगों से अपील है कि अगले कुछ दिनों के लिए सावधानियों का दामन बिल्कुल न छोड़ें। मास्क, गमछे का प्रयोग और दो गज की दुरी का पालन अवश्य करें। हाथों को साबुन या सेनीटाईजर से साफ़ किये बिना चेहरे को न छुएं। इसके अलावा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर से निकलें तथा अपनी बारी आने पर टीका जरुर लें। आपसी एकजुटता और सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग को जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद बिहार के संक्रमण दर में भी कमी आने लगी है, वही रिकवरी दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्थिति को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि सावधानियों का पालन और सख्ती से किया जाए। जिससे जल्द से जल्द कोरोना पर काबू पाया जा सके। सरकार इसके लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन