- संक्रिमत क्षेत्र के लोग मार्केट एवं ठेला वाले से कर रहे है आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी
- वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं लापरवाही के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण। प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के मामले और संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा होने के बाद संक्रमण के विस्तार के रोकथाम के लिए संक्रमित स्थल के आसपास वाले एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट को बांस-बल्लो से बैरिकेडिंग कर कोविड-19 प्रतिबंधित क्षेत्र बनाकर कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब तक तरैया में कुल 10 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं। सभी कंटेन्मेंट जोन के एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट को बांस-बल्लों से घेरकर सील कर दिया गया है। तथा कंटेन्मेंट जोन में किसी भी प्रकार के आवगम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तथा कंटेन्मेंट जोन में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक वस्तुओं की होम डेलिवरी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा के ज्ञापांक-245 दिनांक 2 मई 2021 को संयुक्त आदेश निर्गत कर तरैया में 10 जगहों पर कंटेन्मेंट जोन बनाया गया हैं। जिसमें गवन्द्री, भटगाई, हरखपूरा, लौवां, परौना, चकिया, बेलहरी, गलीमापुर, पचभिण्डा, सरेया रत्नाकर गांव के संक्रमित क्षेत्र के चौहद्दी को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए उक्त कंटेन्मेंट जोन में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सभी आवश्यक वस्तुओं की होम डेलिवरी की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश निर्गत किया गया है। ताकि उक्त क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की वस्तुओं की कमी ना हो पाए। लेकिन कंटेन्मेंट क्षेत्र के अधिकतर व्यक्ति मार्केट एवं ठेला से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र में किसी भी पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की होम डेलिवरी नहीं की जा रही है। जिस कारण हम लोग मार्केट एवं ठेले से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने को विवश हैं। वही प्रतिबंधित स्थल पर भी कोई प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी नजर नहीं आते हैं। जिस कारण बाहर के लोग भी प्रतिबंधित क्षेत्र में आसानी से आवागमन कर रहे हैं। जिससे अन्य क्षेत्रों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इस संबंध में पूछने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अभी इस माह का राशन नहीं आया है, राशन मिलते ही उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा। बहराल मामला चाहे जो हो इस तरह प्रखंड के कनीय पदाधिकारी अपने वरीय पदाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। और लोग प्रतिबंधित क्षेत्र से मार्केट एवं ठेलों से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया हैं। अगर समय रहते सम्बंधित पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते तो कोरोना के बढ़ते संख्याओं को रोका नहीं जा सकता।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी