राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा। बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी शिक्षक अपनो कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, और लगातार संक्रमण के बीच कार्य कार्य करने में कभी पिछे नही रहे हैं। जिला प्रशासन एवं प्रखण्ड प्रशासनिक कार्यालयों के द्वारा शिक्षकों से बाढ़, नागरिकों के आधार, बैंक खाता सत्यापन एवं मास्क वितरण समेत अन्य कई तरह के कार्यो का निष्पादन से सम्बंधित आदेश पर रोक लगाते हुए प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के टीकाकरण की मांग बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ की ओर से की गई है। शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष , शम्भू यादव ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जिलाधिकारी से अनुरोध किया है शिक्षको पहले जल्द से जल्द टिका लगाने का आदेश जारी करे जिससे संक्रमण की चपेट में आने से शिक्षकों को बचाया जा सके। इससे पूर्व भी बहुत से शिक्षक संक्रमित हो बीमार व जान भी गवा चुके है। इसलिए पहले जरूरी है शिक्षको को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के शिविर लगाकर टिकाकरण करवाया जाए। इसके अतिरिक्त शिक्षकों को पीपीई किट, 50 लाख का बीमा, विशेष पारिवारिक पेंशन आदि सुविधा से भी अच्छादित किया जाए।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत