- लॉकडाउन एवं कोरोना नियमों का पालन कर सरकार का दें साथ
राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा: उक्त बातें जद (यू०) जिलाध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो० विनय कुमार चौधरी ने बिरौल, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड के पंचायत अध्यक्षों की संयुक्त वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस वर्चुअल बैठक की आवश्यकता इसलिए महत्वपूर्ण है कि कोरना जैसी वैश्विक महामारी के कारण हम लोग जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर एक जगह इकट्ठा होकर बैठक करने की स्थिति में नहीं है। आज की इस वर्चुअल बैठक की इसलिए भी महत्त्व है की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने हम लोगों के ऊपर लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है। वैश्विक महामारी कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है सतर्कता और सावधानी से सौ फीसद यह जंग जीती जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रतिदिन स्थिति की समीक्षा करते हैं । जिला स्तर पर भी जिला अधिकारी तथा सभी लोग तत्पर हैं। एक साथ अधिक संख्या में संक्रमण आने के कारण व्यवस्था पर दबाव जरूर है लेकिन सजगता बरतने एवं डॉक्टरी सलाह से स्थिति नियंत्रण में रहती है। राज्य सरकार पूरी तत्परता से टीकाकरण अभियान चला रही है। जैसा की आप सभी कार्यकर्ता साथी जानते हैं कि 18 से 44 साल के लोगों का भी टीकाकरण की शुरूआत राज्य सरकार के द्वारा कर दी गई है। अस्पतालों के अलावा पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण मुहिम का हिस्सा बनने के लिए जदयू कार्यकर्ता आगे आएं खुद भी टीका ले तथा अपने पंचायत के लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। इन सब बातों के अलावा उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी चिकित्सा संबंधी मदद की आवश्यकता होने पर आप सभी साथी अपने स्तर पर उनके मदद का प्रयास करें, और मुझे भी वैसे जरूरतमंद लोगों का विस्तृत जानकारी नाम, मोबाइल नंबर तथा अटेंडेंट का नाम एवं मोबाइल नंबर मेरे व्हाट्सएप पर भेज दें ताकि उनके बेहतर इलाज के लिए मैं भी अपने स्तर से प्रयास कर सकूं। वर्चुअल बैठक का संचालन करते हुए जद(यू०) के वरीय उपाध्यक्ष एजाज अख्तर खां “रूमी”ने कहा कि दिनांक 12 मई से 20 मई 2021 तक प्रखंड स्तरीय पंचायत अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक जिसमें तीन प्रखंडों की संयुक्त बैठक प्रत्येक दिन जिला संगठन के द्वारा आयोजित की गई है। कोरोना काल में पंचायत अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक कर कार्यकतार्ओं का हाल-चाल एवं उनके पंचायत के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा में सुविधाओं में हो रही कठिनाई को संगठन के माध्यम से दूर कराने का प्रयास जिला अध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो० विनय कुमार चौधरी जी का यह सराहनीय कार्य है।
वर्चुअल बैठक में प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय, राजेश कुमार, धीरेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शाहिना मतीन, गौरव कुमार राय, पिंटू कुमार,मो० एहसान, जितेंद्र साह,मो० अमीर उल्लाह, वकीला खातून, रामप्रवेश यादव, महावीर मुखिया, सोती यादव, विजय कुमार सिंह, रविंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, संदीप कुमार राय, बसंत मुखिया, कामेश्वर चौपाल, राम बिरैन पासवान, जय कांत यादव, हरे राम राय, गौतम यादव, रामबली राय, उमेश राय, राम प्रसाद राय, सूर्य नारायण राय, अजय राय, जय नारायण राय, राजेश पासवान, राम लगन चौपाल, लालो पासवान, राज नारायण मंडल, राघव मंडल, रामबालक चौधरी, पवन कुमार यादव अन्य कार्यकतार्ओं ने भाग लिया।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन