- गांव-गांव में जांच व टिकाकरण कराने को लेकर जागरूक अभियान जारी
- मास्क, साबुन व सेनेटाइजर किया जाएगा वितरण
- भाकपा (माले) ने पूण डीएम से पास जारी करने का किया आग्रह
राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा: आइसा- इनौस का लगातर कोविड में राहत अभियान जारी है। चाहे वो मरीजो को अस्पताल में भर्ती का सवाल हो, आॅक्सीजन का सवाल हो या फिर दवाई का लगातार सभी चीजों पर कार्य जारी है। इस टीम के द्वारा गांव में लगातर अभियान चलाकर जांच कराने तथा टिका लेने की अपील की जा रही है। इधर भाकपा(माले) लगातार जिला प्रशासन से अपील कर रही है कि गांव-गांव में जांच व टीकाकरण के अभियान में तेजी लाया जाय जिससे कि कोरोना का तीसरा चरण गांव में ज्यादा असर नही कर पाए।
उक्त जानकारी देते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि कोविड हेल्प सेंटर टीम द्वारा लगातार सभी प्रखंडों में प्रयास जारी है। लगातार सभी लोगो का सहयोग मिल रहा है। एम आर अनूप रंजन कर्ण के द्वारा पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर ग्लोब्स कोविड हेल्प सेंटर को उपलब्ध कराया है। भाकपा(माले) आम आवाम से आग्रह किया है लगातार आम जन की सेवा करते रहे। कल रामपट्टी गांव में कोविड वोलेंटियर, भगत सिंह युवा विग्रेड के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही साथ मेडिकल किट का बटवारा किया जाएगा। भाकपा (माले) ने पुन: दरभंगा जिला पदाधिकारी से पूण आग्रह किया है कोविड हेल्प सेंटर में लगे भाकपा (माले)-आइसा-इनौस कार्यकर्ता को पास जारी किया जाय जिससे कि कभी भी किसी की तुरंत मदद मिल सके।


More Stories
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज का नेशनल एनक्यूएएस की टीम ने किया असेस्मेंट
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन