राष्ट्रनायक न्यूज।
जमुई: कोविड-19 संक्रमण के परिपेक्ष्य में जमुई जिले के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं इलाज उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा आज दिनांक 16 मई 2021 को उनके कार्यालय वेश्म में संविदा मानदेय के आधार पर सामान्य चिकित्सकों के पूर्ण रूप से अस्थाई पद पर जिला अंतर्गत कुल 5 चिकित्सकों को कार्य करने हेतु नियोजन पत्र दिया गया। जिसमें डॉक्टर तान्या राज को डीसीएचसी जमुई के प्रथम तल, डॉक्टर रोमाना हसनैन को डीसीएचसी जमुई के भूतल, डॉ मरियम एच फिरदोस को डीसीएचसी जमुई के द्वितीय तल, डॉक्टर रानी इंदिरा भारती को डीसीएचसी जमुई के रैन बसेरा एवं डॉ निलेश कुमार को कोविड केयर सेंटर सेंटर महुली गिद्धौर में कार्य करने हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग