राष्ट्रनायक न्यूज।
जमुई: कोविड-19 संक्रमण के परिपेक्ष्य में जमुई जिले के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं इलाज उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा आज दिनांक 16 मई 2021 को उनके कार्यालय वेश्म में संविदा मानदेय के आधार पर सामान्य चिकित्सकों के पूर्ण रूप से अस्थाई पद पर जिला अंतर्गत कुल 5 चिकित्सकों को कार्य करने हेतु नियोजन पत्र दिया गया। जिसमें डॉक्टर तान्या राज को डीसीएचसी जमुई के प्रथम तल, डॉक्टर रोमाना हसनैन को डीसीएचसी जमुई के भूतल, डॉ मरियम एच फिरदोस को डीसीएचसी जमुई के द्वितीय तल, डॉक्टर रानी इंदिरा भारती को डीसीएचसी जमुई के रैन बसेरा एवं डॉ निलेश कुमार को कोविड केयर सेंटर सेंटर महुली गिद्धौर में कार्य करने हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल